Search

धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी के कोयला उत्खनन क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

Dhanbad: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के कोयला उत्खनन क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. आउटसोर्सिंग कंपनी का नाम M/s BSMCPL/BEPL/JV है. जिले के अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कराया. आउटसोर्सिंग कंपनी के कोयला उत्खनन क्षेत्र अंतर्गत 500 मीटर की परिधि में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक धारा 144 द.प्र.स. के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-strong-collision-between-bike-and-highway-one-person-seriously-injured/37903/">बोकारो:

बाइक और हाईवा में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अधीन कार्यरत M/s BSMCPL/BEPL/JV आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी एवं कोयला के उत्खनन व उत्पादन के क्षेत्र में कार्य आरंभ किया गया है. जिसमें आए दिन अपनी मांगों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन/धरना/बंदी किया जा रहा है. जिससे कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में स्थानीय प्रबंधन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में बीसीसीएल अति गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. परियोजना से उत्खनित कोयला देश के विभिन्न ताप बिजली घरों एवं अन्य उद्योगों के उपयोग में लाया जाता है. अतः इस परियोजना का संचालन बीसीसीएल, राज्य सरकार एवं देश हित में आवश्यक है. इसलिए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई की गई है. इसे भी पढ़ें- फेसबुक">https://lagatar.in/love-results-on-facebook-girlfriend-hangs-her-life/37893/">फेसबुक

पर प्यार का अंजाम, प्रेमिका ने फंदे से लटक कर दी जान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp