Dhanbad: पुटकी-भागा-भौंरा-सुदामडीह पथ से आने-जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. इस मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है. इसे देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर 10 अप्रैल से 12 मई तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद ने बताया कि रोड के आठवें किलोमीटर में पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना है. इस कारण इस सड़क मार्ग को ब्लॉक किया गया है. इसके बदले लोगों को विकल्प दिया गया है. मरम्मत का काम पूरा होने तक पुटकी से सुदामडीह और सुदामडीह से पुटकी आने-जाने वाले सभी भारी वाहन केंदुआ, करकेंद, झरिया होकर जाएंगे. पुल निर्माण के नाम पर पिछले तीन माह से बेकारबांध से विनोद बिहारी चौक तक जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध है. अभी भी धीमी रफ्तार से काम चल रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह भी पढ़ें : स्थानीय">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-government-is-tricking-jharkhandis-on-local-policy-babulal/">स्थानीय
नीति पर झारखंडियों को बरगला रही हेमंत सरकार- बाबूलाल [wpse_comments_template]
धनबाद : पुटकी-भागा-भौंरा-सुदामडीह मार्ग पर 10 अप्रैल से 12 मई तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

Leave a Comment