Search

धनबाद : डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी

Maithon : मैथन ओपी क्षेत्र के तेतुलडांगा गांव के समीप डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी ददन मिश्रा के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ददन मिश्रा ने मैथन ओपी में इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वे आवास में ताला बंद कर निजी काम से मैथन से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वह मैथन पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूआ हुआ है और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने अलमीरा का लाला तोड़कर उसमें रखी सोने की अंगूठी, कानबाली, चे, चांदी की सिल्क की साड़ी सहित करीब ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है. मैथन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें लातेहार">https://lagatar.in/latehar-ntpcs-banhardi-colliery-will-be-commissioned-by-the-end-of-this-year-ceo/">लातेहार

: NTPC की बनहरदी कोलियरी इस साल के अंत तक हो जायेगी शुरू- सीईओ

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp