Search

धनबाद : कोयला लोडिंग में रंगदारी का विरोध, डीओ धारक ने दिया धरना

सांसद ढुल्लू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप Dhanbad : बीसीसीएल एरिया वन के मुराईडीह शताबदी लोडिंग पॉइंट पर कोयला लोडिंग में प्रति टन 1600 रुपये की कथित रंगदारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रंगदारी के विरोध में धीओ धारक कन्हैया चौहान ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर दिवसीय धरना दिया. कन्हैया चौहान का आरोप है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कोयला ढुलाई के नाम पर  धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के गुर्गे प्रति टन 1600 रुपये की रंगदारी वसूलते हैं. रंगदारी की रकम नहीं देने पर ट्रकों में लोडिंग नहीं होने दी जाती है. चौहान ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत बीसीसीएल प्रबंधन, मुख्यमंत्री समेत सरकार के जिम्मेदार अधिकिरयों के समक्ष कई बार की. लेकिन इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने एरिया के जीएम पीयूष किशोर व पीओ काजल सरकार पर भी रंगदारी मांगने वालों को समर्थन देने का आरोप लगाया. कन्हैया चौहान ने SIT गठित कर पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है. साथ ही यह चेतावनी दी है कि अगर इस दिशा में जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. यह भी पढ़ें : जनवरी">https://lagatar.in/rs-18-19-lakh-will-be-recovered-from-secretariat-service-officers-appointed-before-january-2006/">जनवरी

2006 के पूर्व नियुक्त सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों से 18-19 लाख की होगी वसूली, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp