Katras : बीसीसीएल एरिया चार अंतर्गत अंबे आउटसोर्सिंग के समीप कतरास की कुहार टोला बस्ती में खदान विस्तारीकरण को लेकर शुक्रवार को भारी विवाद खड़ा हो गया. परियोजना विस्तारिकरण के लिए मिट्टी कटाई करने पहुंची टीम के आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया. खुदाई काम में लगी भारी मशीनों को रोककर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पुनर्वास की मांग कर रहे थे. कुछ समय के लिए वहां तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई. यह देख वहां सीआईएसएफ व पुलिस जवनों को तैनात कर दिया गया.
ग्रामीणों का कहना था कि माइंस के विस्तार से पहले उनका पुनर्वास किया जाए. बीसीसीएल प्रबंधन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक पुनर्वास की मांग नहीं पूरी होगी काम शुरू नहीं होने देंगे. उन्होंने प्रबंधन से मुआवजा, रोजगार व रहने की जगह देने की मांग की. मौके पर मौजूद बीसीसीएल के प्रबंधक मोहन मुरारी ने कहा ग्रामीणों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रशासन के साथ बातचीत हो रही है. अंत में कंपनी ने वाहनों को वहां से हटा लिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महुदा में ग्रामीणों ने पशुओं से लदा पिकअप वाहन पकड़ा, पुलिस को सौंपा