Dhanbad: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ झरिया में आक्रोश फूट पड़ा .गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्यकर्ताओं ने शोकसभा कर नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि दी और एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की. झरिया विधायक रागिनी सिंह स्वयं हाथ में तख्ती लिए मशाल जुलूस में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम की वादियों में नरसंहार किया है जहां देशभर से आए पर्यटक सैर-सपाटे में लगे थे. आतंकियों ने न केवल धर्म पूछ कर निशाना बनाया बल्कि एक नवविवाहित जोड़े को भी बेरहमी से अलग कर दिया. जिसकी मेंहदी तक नहीं छूटी थी. उन्होंने कहा जिन 26 निर्दोष हिंदुस्तानियों की जान गई है. उनका बदला 26 लाख पाकिस्तानियों को मारकर लिया जाएगा. पूरा देश इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- सारंडा">https://lagatar.in/gorkha-soldiers-deployed-in-saranda-forest-to-fight-against-naxalites/">सारंडा
जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान
धनबाद: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झरिया में उबाल

Leave a Comment