Dhanbad : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश के विरोध में गुरुवार को धनबाद में आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय (कलेक्टरेट) तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने धनबाद डीसी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और नारेबाजी करते हुए कहा कि यह कृत्य न केवल न्यायपालिका, बल्कि संविधान और देश की गरिमा पर हमला है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश के मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायिक व्यवस्था के प्रतीक हैं. ऐसे में उनके प्रति अपमानजनक व्यवहार लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment