करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर
Dhanbad : भौरा रैयत ग्रामीणों का धरना 11 वें दिन भी जारी , बीसीसीएल का हुआ करोड़ों का नुकसान

Dhanbad : धनबाद झरिया के भौरा थाना क्षेत्र स्थित भौरा के रैयत ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 11 वें दिन भी जारी है । ग्रामीण गत 30 अक्टूबर से भौरा 4 ए पेच का काम ठप कर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. रैयत और विस्थापितों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी यह धरना जारी रहेगा.रैयत और विस्थापितों ने यह भी कहा कि इस बार बीसीसीएल के साथ हमलोग आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टुंडी विधायक ने भी हमारी मांगों को जायज ठहराया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद भी धरने पर बैठेंगे.वही 9 अक्टूबर को धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी रैयत ग्रामीणों के साथ हो रही समस्या से अवगत होने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया.वही मीडिया से बातें करते हुए एसडीएम ने कहा कि बीसीसीएल के महाप्रबंधक से भी वार्ता की जा रही है . जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा. वही धरना समाप्ति को लेकर एसडीएम ने कहा कि बातें हो रही है. इसे भी पढ़ें-काम">https://lagatar.in/there-should-be-a-motive-time-management-and-will-power-to-work-mayor/">काम
करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर
करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर
Leave a Comment