Search

Dhanbad : भौरा रैयत ग्रामीणों का धरना 11 वें दिन भी जारी , बीसीसीएल का हुआ करोड़ों का नुकसान

Dhanbad :  धनबाद झरिया के भौरा थाना क्षेत्र स्थित भौरा के रैयत ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 11 वें दिन भी जारी है । ग्रामीण  गत 30 अक्टूबर से भौरा 4 ए पेच का काम ठप कर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. रैयत और विस्थापितों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी यह धरना जारी रहेगा.रैयत और विस्थापितों ने यह भी कहा कि इस बार बीसीसीएल के साथ हमलोग आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टुंडी विधायक ने भी हमारी मांगों को जायज ठहराया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद भी धरने पर बैठेंगे.वही 9 अक्टूबर को धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी रैयत ग्रामीणों के साथ हो रही समस्या से अवगत होने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया.वही मीडिया से बातें करते हुए एसडीएम ने कहा कि बीसीसीएल के महाप्रबंधक से भी वार्ता की जा रही है . जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा. वही धरना समाप्ति को लेकर एसडीएम ने कहा कि बातें हो रही है. इसे भी पढ़ें-काम">https://lagatar.in/there-should-be-a-motive-time-management-and-will-power-to-work-mayor/">काम

करने के लिए एक मोटिव, टाइम मैनेजमेंट और इच्छा शक्ति होनी चाहिए- मेयर

ग्रामीणों की समस्याओं पर एसडीएम से वार्ता की जा रही है

वही इस धरने को लेकर जब लगातार न्यूज के संवाददाता ने बीसीसीएल के महाप्रबंधक एस एस दास से बातें की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या को लेकर एसडीएम से वार्ता की जा रही है.जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस धरना से बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है.मालूम हो कि भौरा 4 ए पेच चालू होने से पहले बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया था कि रैयत और स्थानीय लोगों को मुआवजा ,विस्थापन ,रोजगार सहित आवगमन के लिए पक्की सड़क मुहैया कराई जाएगी. पेच चालू हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन बीसीसीएल ने ना ही पक्की सड़क दी.  ना ही मुआवजा. [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp