Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर के रणधीर वर्मा चौक पर 5 मई को धरनार्थियों का मेला लगा है. अलग-अलग संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी से वातावरण गूंजित रहा. रंगदारी की खिलाफ एक तरफ भाजपा, तो दूसरी तरफ़ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जुड़े व्यवसायी जमे हैं. वहीं, पोषण सखियां (आंगनबाड़ी सेविकाएं) अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं. उधर, बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो खिलाफ बाघमारा निवासी एक परिवार धरना पर बैठा है. धरनार्थियों के जमावड़े से चौक से जुड़ी सड़कें पूरी तरह जाम हैं. लेागों को पैदल भी आने-जाने में दिक्कत हो रही है.
भाजपा ने धनबाद में हत्या व रंगदारी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में धनबाद जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.जबकि झारखंड राज्य आंगनबाड़ी एकीकृत पोस्टल सर्किल ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया है. छोटे से चौक पर 4 अलग-अलग धरने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति है. उधर से आने-जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : व्यवसायी के हत्यारे खुलेआम घूम रहे, पुलिस ने दी छूट- राज सिन्हा