Dhanbad : धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में पिछले दिनों हुए सेनेटरी पैड विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. झारखंड अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव मनोज मिश्रा के नेतृत्व में 22 सितंबर को जांच अधिकारी धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-the-importance-of-metallurgical-engineering-is-more-in-the-changing-environment-dr-dk-singh/">(Dhanbad)
के क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिथिला टुडू से मिला और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने 21 सितंबर को स्कूल पहुंचकर जांच शुरू की थी. इसके बाद से जिला शिक्षा विभाग सहित इससे जुड़े हलकों में मामले को दबाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि जांच पदाधिकारी मिथिला टुडू ने भी मामले को गंभीर बताया है. उन्होंने स्कूल प्रशासन द्वारा सेनेटरी पैड के पैसे लिए जाने और छात्रा को पैसे के लिए दौड़ाए जाने की बात स्वीकार की है. जांच पदाधिकारी ने छात्रा, स्कूल प्रबंधन और दोषी शिक्षिका से अलग-अलग बातकर उनका पक्ष लिया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट के आधार पर डीईओ कार्रवाई पर निर्णय लेंगे. प्रतिनिधिमंडल में प्रेम कुमार और मधुरेंद्र सिंह शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-state-in-charge-of-bjp-planted-saplings-under-seva-pakhwara/">धनबाद
: सेवा पखवारा के तहत भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने किया पौधरोपण [wpse_comments_template]
धनबाद पब्लिक स्कूल सेनेटरी पैड प्रकरण में नहीं होने देंगे लीपापोती : मनोज मिश्रा
















































































Leave a Comment