जिले के निरसा में 11 मई को भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के बीच सार्वजनिक तू-तू, मैं-मैं हो गई. विवाद निरसा के सिनेमा मोड़ के पास सार्वजनिक नल उखाड़ने को लेकर शुरू हुआ. दरअसल, स्थानीय निवासी गोपाल अग्रवाल व विनोद अग्रवाल ने सिनेमा मोड़ के पास स्थित सार्वजनिक नल को उखाड़ कर फेंक दिया. आरोप है कि दोनों ने एनएचएआई के नाले को भरकर अतिक्रमण भी कर लिया. मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गोपाल व विनोद से पूछताछ की. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हाथापाई भी हुई. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंचीं. उनके आने के बाद विवाद और बढ़ गया. अपर्णा सेनगुप्ता व अरूप चटर्जी के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. यह देख दोनों पक्षों के लोग उत्तेजित हो गए. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव व पुलिस जवानों ने दोनों पक्षों को हटाकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में दोनों पक्ष ने निरसा थाने में लिखित शिकायत दी है.
नाले को भर देने से वाहनों का अवागमन प्रभावित
निरसा सिनेमा मोड़ से राजा कोलियरी जाने के रास्ते में मोड़ पर एनएचएआई के नाले की गोपाल अग्रवाल व विनोद अग्रवाल ने मिट्टी से भराई करा दी थी. इसके चलते राजा कोलियरी का रास्ता संकरा हो गया. उधर से वाहनों के आने-जाने में दिक्कत हो रही रही थी. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने वहां पहुंच कर अतिक्रमण हटाने को कहा. इसी बात पर गोपाल अग्रवाल व अरूप चटर्जी में बहस होने लगी. गोपाल अग्रवाल व विनोद अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदी है. इसलिए मिट्टी नहीं हटाने देंगे. यह सुन अरूप के समर्थक गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान लोगों ने जेसीबी मंगाकर नाले से मिट्टी हटवा दी.अरूप अपने गुंडों को लेकर अराजकता फैला रहे : अपर्णा
सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफा कानूनी कार्रवाई करे. इस पर विधायक और अरूप समर्थकों में नोकझोंक शुरू हो गई. दोनों ओर से जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण हटना चाहिए, मैं इसमें पूरा सहयोग करने को तैयार हूं. लेकिन दबंगई व गुंडई से सिर्फ एक व्यक्ति व स्थान को टारगेट करना उचित नहीं है. चुनाव हारने के बाद अरूप चटर्जी अपने गुंडों के सहारे हर जगह अराजकता का माहौल कायम करना चाह रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.समझाने गया तो अग्रवाल परिवार ने गाली दी : अरूप
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि चार-पांच वर्ष पहले सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मापी करवाई गई थी. इसमें जो सरकारी जमीन निकली उस पर से अतिक्रमण तो नहीं हटाया गया, ऊपर से सार्वजनिक नल को उखाड़ कर फेंक दिया गया और एनएचएआई के नाले को भरकर उस पर भी कब्जा का प्रयास हो रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत पर मैं जब गोपाल अग्रवाल और विनोद अग्रवाल से बात करने गया, तो उनलोगों ने मेरे व ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की.जेसीबी हटाने पर फिर शुरू हुई नोकझोंक
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का कहना था कि तत्काल जेसीबी मशीन को यहां से हटाया जाए. मापी के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा. थाना प्रभारी जेसीबी मशीन हटाने लगे. इसका अरूप चटर्जी के समर्थकों व स्थानीय लोगों ने विरोध किया. दोनों ओर से देर तक नोकझोंक होती रही. इसी दौरान पुलिस ने जेसीबी के चालक को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाना ले जाने का प्रयास किया, जिस पर स्थानीय लोग उग्र हो गए. बाद में जेसीबी को वहां से हटा दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=307685&action=edit">धनबाद: सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक मथुरा महतो के पुत्र को दिया आशीर्वाद, मीडिया के सवालों के जवाब से किया इनकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment