Search

धनबाद : पेट्रोल की महंगाई से जनता हलकान, 5 दिन में 3 रुपए बढ़ी कीमत

Dhanbad : पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. धनबाद में रविवार, 27 मार्च को पेट्रोल की कीमत 55 पैसे बढ़कर 102.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई. एक दिन पहले 26 मार्च को इसकी कीमत 74 पैसे की बाढ़ोतरी के साथ 101.69 रुपए प्रति लीटर थी. शहर में पिछले 5 दिनों में पेट्रोल के दाम में 2.99 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. इससे आम जनता त्रस्त है. रविवार को अपने स्‍कूटर में पेट्रोल भराने गए मुन्ना कुमार ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. झारखंड जैसे गरीब राज्य में अधिकतर लोग प्राइवेट जॉब में हैं. इनकी औसत आय 15 हजार रुपए प्रतिमाह है. उपर से पेट्रोल पर हर महीने तीन से चार हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं, अपनी बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचे बबलू विश्वकर्मा बढ़ती महंगाई से काफी चिंतित दिखे. कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम में केंद्र सरकार मनमाना बढ़ोतरी कर रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध तो महज बहाना है. इसकी आड़ में सरकार अपनी नाकामियां छिपाने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता सब समझ रही है.

5 दिनों में धनबाद में पेट्रोल का दाम (रु.प्रति लीटर में)

तिथि     कीमत    बढ़ोतरी 23 मार्च      100.25  0.81 24 मार्च     100.25      0.00 25 मार्च    101.07      0.82 26 मार्च     101.88    0.81 27 मार्च      102.43    0.55 यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275472&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बिनोद बाबू के अपमान की जांच शुरू, विवि प्रबंधन से पूछताछ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp