Search

धनबाद: शिकायती पत्रों को बॉक्स में डालिए, साहब से मिलना मना है

Dhanbad : आम लोगों की तरह पुलिस वालों को भी कोरोना का भय है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वह अपनी कार्यशैली में बदलाव ला रही है. इसी के तहत अब शिकायती पत्र सीधे नहीं लिए जाएंगे, पत्रों को बॉक्स में डालना होगा. सिटी एसपी आर रामकुमार और ग्रामीण एसपी के कार्यालय में बॉक्स रखे गए हैं . ऐसे बॉक्स सभी थानों में रखे जाएंगे . बॉक्स में आए शिकायती पत्रों को प्रतिदिन सेनेटाइज कर निकाला जाएगा और देखा जाएगा. इसे लेकर डीएसपी अमर पाण्डेय ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत पुलिस मुख्यालय के सुझाव पर शिकायत बॉक्स की व्यवस्था की गई है. बॉक्स में शिकायत पत्र डालने से शिकायतकर्ता को कोई परेशानी नहीं होगी. पहले की तरह ही शिकायत पत्रों पर पहल की जाएगी .कहा कि अगर किसी से मिलना जरूरी होगा, तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर वे लोग मिलेंगे भी. यह भी पढें : मेयर">https://lagatar.in/dhanbad-mayor-election-is-not-known-eight-names-have-come-to-the-fore/">मेयर

चुनाव का पता नहीं, सामने आ गए आठ नाम   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp