Search

धनबाद: पुटकी के कलाकारों ने कर्मा पूजा पर आधारित वीडियो शूट किया

14 सितंबर को पवन ऑफ़िसयल यूटूब चैनल पर किया जाएगा अपलोड

Putki: पुटकी क्षेत्र के कलाकारों ने पारंपरिक कर्मा पूजा के विधि-विधान व नृत्य-गीत आधारित वीडियो शूट किया है. पवन महतो के नेतृत्व में कलाकारों ने सीटीसी ग्राउंड पुटकी व शहीद शक्ति स्कूल बलिहारी में ख़ोरठा भाषा के गीत “नाचे घुमी घुमी “ पर वीडियो शूट किया. उन्होंने बताया कि वीडियो कर 14 सितंबर को पवन ऑफ़िसयल यूटूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा. ख़ोरठा गीत के वीडियो शूटिंग में कलाकार पवन महतो व अंजलि शर्मा, सिंग एसके तुरी व सावित्री कर्माकर, आरएस राहुल, साजिद, एसएन संजित, आरती सिंह राजपूत व अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp