Search

धनबाद : ऑटो चालकों के लिए क्यूआर कोड सिस्टम चार माह में ही फ़ेल

Dhanbad : जिला प्रशासन का ऑटो चालकों के लिए बनाया गया क्यूआर कोड सिस्टम चार माह में ही फ़ेल हो गया है. अब ऑटो वाले पूरा शहर हमारा है कि तर्ज पर ऑटो चला रहे हैं .

667ऑटो को दिए गए थे क्यूआर कोड

पिछले वर्ष सितंबर में ऑटो के लिए जिला प्रशासन ने रुट निर्धारित किया था. परिवहन विभाग की ओर से ऑटो संचालकों-चालकों को रूट पास और क्यूआर कोड दिए गए थे . जिसमें ऑटो की पूरी जानकारी थी . प्रसाशन की इस पहल से ऑटो चालक - संचालक खफ़ा थे. उन लोगों ने परिवहन विभाग पहुंचकर हंगामा भी किया था. परिवहन विभाग की ओर से कुल 667 यात्री ऑटो के रूट निर्धारित किए गए थे. उन्हें पास दिया गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि तिपहिया यात्री वाहन के रूट निर्धारण के लिए विभिन्न संघों के द्वारा सूची उपलब्ध कराई गई थी. कागजात की जांच के बाद 667 वाहनों के दस्तावेज अपडेट पाए गए. जिसके बाद परिवहन विभाग ने इन ऑटो को निर्धारित रूट पर चलने के लिए पास निर्गत किया था, जिसे ऑटो के सामने शीशे पर चिपकाना था .

अब आधे से अधिक ऑटो से गायब क्यूआर कोड

आज शहर के आधे से अधिक यात्री ऑटो के शीशे से क्यूआर कोड गायब है . लगातार ने बुधवार को सैकड़ों ऑटो पर नज़र दौड़ाई.  आधे से अधिक ऑटो से क्यूआर कोड गायब थे .ऑटो चालकों ने इस बारे में बात करने से इंकार कर दिया .

क्यूआर कोड में ऑटो की सारी जानकारी 

सूची में शामिल तिपहिया यात्री वाहन के रुट पास यानी क्यूआर कोड में ऑटो के सारे कागज़ात सहित ऑटो के रुट की जानकारी थी .  यात्रा के दौरान खतरे या अनहोनी की आशंका में यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर रूट सहित ऑटो चालक से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं . यह भी पढें : पूर्व">https://lagatar.in/angered-by-naxalite-attack-on-former-mla-bjp-burnt-the-effigy-of-the-government/">पूर्व

विधायक पर नक्सली हमला से नाराज बीजेपी ने सरकार का पुतला फूंका   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp