Search

धनबाद: सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के एक ही जगह जमे रहने पर उठाया सवाल

Dhanbad : बाघमारा प्रखंड कार्यालय में लगभग 5 वर्षों से जमे सहकारिता प्रसार पदाधिकारी टिपन मंडल के स्थानांतरण की मांग आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने की है. हॉस्पिटल कॉलोनी डुमरा के आरटीआई कार्यकर्ता ने 12 मंगलवार अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य सचिव और धनबाद उपायुक्त से लिखित शिकायत की है.  उन्होंने  लगातार संवादाता से दूरभाष पर बताया कि धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड कार्यालय में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी टिपन मंडल विगत पांच वर्षों से जमे हुए हैं. इस कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि टिपन मंडल लगभग 2 वर्षों से प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बाघमारा के अतिरिक्त पदभार में भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से भी कामकाज पर असर हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी टिपन मंडल किसी खास राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है,. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के अविलंब स्थानांतरण की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-city-got-only-6-hours-of-electricity-people-boiled-by-the-heat/">धनबाद

: शहर को मिली 12 में 6 घंटे बिजली, गर्मी से उबले लोग [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp