जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया. उन्होंने शहरी व दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की फरियाद सुनीं. निरसा के रांगामाटी से आई एक सेविका ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लंबित आवेदनों का मुद्दा उठाया. कहा कि सीडीपीओ की लापरवाही से 11 आवेदन लंबित हैं. इस पर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं राजगंज बाजार की एक महिला ने अपने मकान के बगल में स्थित नए मकान से घुसते पानी की समस्या का मुद्दा उठाया.
जनता दरबार में गोविंदपुर के लोगों यशलोक नगर में स्थित शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग की. कहा कि शराब दुकान के पास मनचलों का जमावड़ा होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जनता दरबार में जमाबंदी, बंदोबस्ती रद्द करने, पेंशन, अवैध कब्जा, भूमि मापी प्रमाणपत्र न मिलने और भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई मामले आए. डीसी ने कुछ का निष्पादन किया और बाकी आवेदनो को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : राज्य के साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मी व पेंशनधारियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, कैबिनेट से मिली मंजूरी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3