Dhanbad: नगर निगम में शुक्रवार 25 फरवरी को टेंडर डालने में गहमा गहमी का माहौल रहा. टेंडर पर कब्जा जमाने के लिये दो गुट के लोग अलग अलग खेमे में डेरा डाले नजर आये. दोनों गुट के लोग निगम के मुख्य गेट से लेकर कैम्पस एवं सीढ़ियों पर जमे रहे, जो कुछ लोगों को टेंडर डालने से रोक रहे थे. इतना ही नहीं, दोनों गुट के लोग टेंडर डालने वालों के साथ सेटेलमेंट भी करते नजर आये. काफी देर से इस गहमा गहमी को देख नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ऑफिस से बाहर निकले और सीढ़ी पर खड़े लोगों को फटकार लगाई. कहा जो लोग टेंडर डाल चुके हैं, वे कैम्पस से बाहर जाएं. कैम्पस में चर्चा के अनुसार गोल्फ ग्राउंड स्थित शेल्टर होम की घेराबंदी के लिये निगम ने 11 लाख 93 हजार 900 तथा भूली में विवाह भवन निर्माण के लिये 3 करोड़ का टेंडर निकाला है. टेंडर डालने की अंतिम तिथि 25 फरवरी यानी आज है. इन दोनों टेंडर पर रघुकुल समर्थक और पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह कब्जा जमाना चाहते हैं और नगर आयुक्त के साथ भी सेटेलमेंट करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा चार अन्य टेंडर अलग अलग वार्डो में चापानल की मरम्मत करने के लिये आमंत्रित किये गए हैं. अंतिम तारीख आज 25 फरवरी को है. कल 26 फरवरी को सुबह 2 बजे टेंडर खुलेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-pairs-of-trains-will-stop-at-chichaki-station-in-urs/">धनबाद
: उर्स में चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें [wpse_comments_template]
धनबाद : टेंडर पर कब्जा के लिए रघुकुल समर्थकों ने निगम में डाला डेरा

Leave a Comment