जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. बैठक बैठक में डीसी व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कोयला समेत अन्य खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण की रोकथाम के लिए धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज का निर्देश दिया. डीसी ने पदाधिकारी से कहा कि अवैध कोयला खनन के जितने भी चिह्नित हॉटस्पॉट हैं उन स्थानों पर लगातार छापेमारी करें. धंधेबाजों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही अवैध मुहानों पर डोजरिंग सुनिश्चित कराएं. जॉइंट टीम को इस दिशा में तत्परता के साथ काम करे. अवैध धंधे में लगे वाहनों का ब्लैक लिस्टेड करें. सभी सीओ से कहा कि जहां भी अवैध खनन व कोयला तस्करी की सूचना मिले पुलिस के साथ जाकर वहां छापेमारी करें. सड़कों पर भी जांच अभियान चलाएं. कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को अवश्य दें.
खनन क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश पर लगाएं रोक
बैठक में डीसी ने खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए बीसीसीएल के पदाधिकारियों को उन इलाकों में सीसीटीवी, हाई मास्क लाइट, एरिया बाउंडरी समेत अन्य व्यवस्था करने को कहा. वहीं, एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि सभी सीओ हर 15 दिन पर अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ बैठक करे खनिज संपदाओं के अवैध कारोबार रोक लगाना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी डीएसपी को निर्देशित किया कि अवैध कारोबार से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में सीआईएसफ व स्पेशल ब्रांच के पत्रों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई. बैठक में सीआईएसएफ के डीआईजी, सीनियर कमांडेंट, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी, डीटीओ, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महुदा में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
Leave a Reply