ग्रामीणों ने कहा-गरीबों को परेशान कर रही पुलिस
[caption id="attachment_302147" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> महेशपुर का कोयला डिपो, अवैध कारोबार का अड्डा[/caption] आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि राजगंज में जगह जगह अवेध कोयले के डिपो खुल गए हैं. पुलिस उसके खिलाफ कोई छापेमारी नहीं कर रही है. जो कोयला बेच कर किसी तरह दो रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं, उसे ही पुलिस पकड़ कर ले जा रही है. राजगंज के महेशपुर में अवैध कोयले का कारोबार होता है. लेकिन राजगंज पुलिस वहां छापेमारी नहीं करती. सिर्फ गरीब और असहाय लोगों को परेशांन कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-1181-candidates-filed-nomination-in-five-blocks/">धनबाद
: पांच प्रखंडों में 1181 प्रत्याशियों ने किया नामांकन [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-1181-candidates-filed-nomination-in-five-blocks/">

Leave a Comment