Search

धनबाद : गोविंदपुर के शिवम हार्डकोक भट्ठा पर छापेमारी, स्टॉक की मापी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-masses-burn-effigy-of-pm-modi-against-agneepath-scheme/">(Dhanbad)

जिले के गोविंदपुर स्थित शिवम हार्डकोक भट्ठा पर जिला प्रशासन ने 15 जून की रात छपेमारी की. इस दौरान एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्‍व में स्‍टॉक की मापी भी की कई. जांच 16 जून शाम तक चली. यह कार्रवाई डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें खनन विभाग के अधिकारी और गोविंदपुर थाने की पुलिस शामिल रही. डीसी को सूचना मिली थी कि भट्ठा में बड़े पैमाने पर चोरी का कोयला स्टॉक किया गया है. प्रशासन की टीम कोयले के स्टॉक की जांच कर रही है, जिससे पता चल सकेगा कि कितना कोयला खरीदा गया है और कितना चोरी का है. इसके बाद भट्ठा संचालक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीसी संदीप कुमार ने कहा कि 1 जून से 15 जून तक कोयले के अवैध  कारोबार के विशेष छापेमारी अभियान चलया गया. इसी के तहत सूचना पर गोविंदपुर के शिवम हार्डकोक में छापेमारी की गई. स्‍टॉक की माफी की जा रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/75-amrit-sarovars-will-be-constructed-in-dhanbad-district-dc/">धनबाद

जिले में 75 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण- डीसी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp