आंदोलनकारियों को आई 5 वर्ष पहले के दिनों की याद
कतरासगढ़ स्टेशन पर रेल आंदोलनकारी जागो समाजिक संगठन के प्रमुख चुन्ना यादव ने कहा कि पीएमओ ने षंडयंत्र के तहत 15 जून 2017 को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद कर दी थी. लंबे आंदोलन के बाद 25 फरवरी 2019 को डीसी लाइन पुन: चालू हुई. डीसी रेल खंड चालू होते ही लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर शुरू हो गया था, जो कोरोना काल में बंद हो गया. अब भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है. कहा कि सरकार जल्द 26 ट्रेनों का परिचालन शुरू करे, अन्यथा आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.फुटब्रिज बनाने की जरूरत बताई
कांग्रेस नेता अशोक लाल ने कहा कि पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, मदार एक्स्प्रेस, धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर होना चाहिए. उन्होंने झारग्राम ट्रेन का ठहराव बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, अंगारपथरा, तेतुलिया, टुंडू, बुदौरा सभी हॉल्टों पर करने की मांग की. कहा कि कतरासगढ़ में फुटब्रिज बनाया जाए. इस मौके पर रेल आंदोलनकारी निमाई मुखर्जी, मो शौकत खान, परवेज इकबाल, विजय पासवान, दिव्यांश कुमार, मो साजिद, रवि कुमार, अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे. मालूम हो कि कोरोना काल में डाउन 133352 अलपुजा (एलेप्पी) ट्रेन का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर बंद हो गया था. ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय रेल आंदोलनकारी लगातार आंदोलनरत थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bablu-did-not-listen-to-manojs-this-hence-shot-him/">धनबाद: मनोज की `यह` बात बबलू ने नहीं मानी, इसलिए मारी गोली [wpse_comments_template]

Leave a Comment