Dhanbad : भीषण गर्मी का दुष्प्रभाव अब रेलवे ट्रैक व उपकरणों पर भी दिखने लगा है. गर्मी के असर से उपकरण जवाब दे रहे हैं. रेल पटरियां भी फैलने लगी हैं. भीषण गर्मी की वजह से धनबाद रेल मंडल के दिलवा-लालबाग स्टेशन के बीच 9 जून को दोपहर करीब 2.20 बजे डाउन लाइन की पटरी गैप की जगह एक-दूसरे पर चढ़कर उठ गई. सूचना मिलते ही इस रूट की सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 2:20 घंटे तक पहाड़पुर स्टेशन पर रुकी रही. आरा-रांची एक्सप्रेस को गुरपा स्टेशन पर 2:10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, रेल पटरी के फैलने की सूचना मिलते ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम पटरी को दुरुस्त करने में जुट गई. शाम 4.35 बजे पटरी को ठीक कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
पटरियों के जोड़ पर गैप इसलिए जरूरी
रेल पटरियों के जोड़ वाले स्थान पर गैप छोड़ा जाता है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है. अधिक गर्मी पड़ने पर लोहे की पटरियां भारी-भरकम ट्रेनों के दबाव से फैलने लगती हैं, जबकि सर्दियों में सिकुड़ जाती हैं. फैलना और सिकुडना लोहे का सामान्य व्यवहार है. इसे देखते हुए पटरियों को जोड़ते वक्त पटरियों के बीच में उक्त जगह पर छोटा गैप छोड़ दिया जाता है, ताकि गर्मी में ट्रेन के गुजरते समय फैलने की स्थिति में पर्याप्त जगह मिल सके और पटरी बेंड नहीं होने पाए. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rjd-will-celebrate-lalu-yadavs-birthday-as-goodwill-day/">धनबाद : लालू यादव का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगा राजद [wpse_comments_template]
Leave a Comment