Search

धनबाद : रेलवे ने ग्रामीणों को फिर थमाया नोटिस, घर खाली करने का आदेश

Maithon : निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने 17 मार्च को कुमारधुबी में रेलवे विस्तारीकरण में विस्थापित होने वाले परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने शिवलीबाड़ी व नयानगर के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. आश्वस्त किया कि रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात हो चुकी है. अधिकारियों ने जरूरत के अनुसार ही जमीन अधिग्रहण करने की बात कही है. वह इस मुद्दे पर फ्रेड कॉरिडोर के जीएम से दोबारा मिलकर यहां की समस्याओं को रखेंगे. रेलवे विस्तारीकरण को लेकर आसनसोल रेलमंडल ने शिवलीबाड़ी व मेढ़ा पंचायत के करीब 250 घरों को 23 मार्च तक खाली करने का नोटिस दिया था. रेलवे ने 16 मार्च को उन्हें दोबारा नोटिस दिया है. इस दौरान लोगों ने रेलवे टीम के समक्ष विरोध जताया. कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई. दोबारा नोटिस मिलने से लोगों में डरे सहमे हुए हैं. मौके पर मुखिया मनोज राउत, मुन्ना यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, भोला यादव, सुमित यादव, कुंदन यादव, ओंकार पंडित, धर्मदेव शर्मा, अर्जुन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-students-learned-the-nuances-of-science-in-the-student-scientist-connect/">धनबाद

: छात्र-वैज्ञानिक कनेक्ट में विद्यार्थियों ने सीखी विज्ञान की बारीकियां  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp