Search

धनबाद : डीसी रेल लाइन के आस पास अवैध खनन पर रेलवे सावधान

Katras : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की बगल में ट्रेंच कटिंग क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन को लेकर रेलवे के कान खड़े हो गए हैं. तेतुलिया में चाल धंसने के बाद  मंगलवार 29 मार्च को डीआरएम कार्यालय के रेलवे खनन सलाहकार की टीम ने उन जगहों का निरीक्षण किया. टीम ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी क्यूआई खान से जानकारी ली. टीम में शामिल खनन सलाहकार सुधांशु दुबारी ने रेल ट्रैक की बगल की कोयले की दीवार में अवैध उत्खनन की भराई पर असंतोष जताया. उन्होंने उस भराई स्थल को बेंच बनाकर और चौड़ा करने का निर्देश दिया, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके. ट्रेंच एवं रेल ट्रैक के बीच निकल रहे धुएं को भी तत्काल भराई का निर्देश दिया. डीसी रेल लाइन आंदोलन के राजेंद्र प्रसाद राजा ने टीम से अवैध उत्खनन रोकने तथा रेलवे लाइन को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की. एकेडब्लूएमसी के सुरक्षा पदाधिकारी एन के पाठक ने रेलवे की टीम में शामिल प्रतिनिधियों से सुरक्षा तंत्र यानी जीआरपी व आरपीएफ द्वारा लगातार निरीक्षण व गश्ती कराने की बात कही. कहा कि रात्रि में आरपीएफ की पेट्रोलिंग होने से अवैध उत्खनन में लगे लोगों में दहशत फैलेगी. टीम में रेलवे के इंस्पेक्टर माइनिंग तापस कुमार दत्ता, टेक्निशियन अनादिचंद दा, बीसीसीएल के सीनियर ओवरमैन जयदेव पांडेय, कुंजबिहारी सिंह, नागेन्द्र कुमार आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/banks-insurance-workers-on-strike-for-the-second-day-in-nirsa-area/">निरसा

क्षेत्र में दूसरे दिन भी बैंक, बीमा कर्मी रहे हड़ताल पर [wpse_comments_template]  
  
                            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp