Search

होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल सचेत और सतर्क

Dhanbad: होली के पर्व को लेकर यात्रियों के लिए धनबाद रेल मंडल सचेत व सतर्क है. ये कहना है पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में पदस्थापित वरीय मंडल वाणिज्य अधीक्षक अखिलेश कुमार का. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, होली के कारण ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई तरह की तैयारियां की हैं. टिकट के रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट को रेलवे गहनता से निगरानी में रखे हुए है. अगर वेटिंग लिस्ट बढ़ती है तो पूर्व मध्य रेलवे अतिरिक्त बोगियों को जोड़ेंगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जा सकती है. इसे भी पढ़ें- गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-overtook-bezos-and-musk-in-earning-wealth-assets-increased-by-approx-16-billions-in-2021/36700/">गौतम

अडाणी ने दौलत कमाने में बेजोस और मस्क को पछाड़ा, 2021 में 16.2 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए रेलवे तैयार

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन दिनों ट्रेनों में सख्त नियमों का पालन किया जा रहा है. जिससे कि ट्रेन में क्षमता से कम सवारी सफर कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे के समक्ष एक चुनौती है कि, वह इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल प्लेटफार्म पर तथा बोगियों में सुरक्षित रख सकें. जिसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, कोरोना काल के संक्रमण को देखते हुए पहले की भांति भीड़ कम होने की संभावना है. क्योंकि कई लोग कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-airport-director-vinod-sharma-inspected-bokaro-airport-under-construction/36722/">रांची

एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने निर्माणाधीन बोकारो हवाई अड्डे का किया निरीक्षण

रेलवे ने चिन्हित किए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर बिहार जैसे इलाके को रेलवे ने चिन्हित कर रखा है. जहां होली के त्योहार के अवसर पर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है. ऐसे में अगर रेलवे के समक्ष चुनौती आती है, तो वह उसका बखूबी निर्वहन करेगी. साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा की, भारतीय रेल उनकी सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है. साथ ही उन्हें सारी सुरक्षा और सेवा प्रदान करने का वादा करती है. इसे भी पढ़ें- अधिसूचना">https://lagatar.in/vehicles-written-by-the-press-police-army-are-running-on-the-streets-despite-the-notification/36653/">अधिसूचना

के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही हैं प्रेस पुलिस आर्मी लिखी गाड़ियां

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp