Search

धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में फिर शीर्ष पर

दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें : DRM Dhanbad : धनबाद रेल मंडल ने एक बार फिर माल ढुलाई में भारतीय रेलवे में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में धनबाद मंडल ने 193.91 मिलियन टन माल ढुलाई की और इससे 26,681.13 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. यह पिछले वित्त वर्ष से 2.74% अधिक है. यह लगातार तीसरी बार है जब धनबाद मंडल ने माल ढुलाई में यह गौरव हासिल किया है. यह जानकारी धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी.

160 किमी प्रति घंटे की स्पीड ट्रायल 4 अप्रैल को

डीआरएम ने कहा कि धनबाद-गया रेल खंड पर 4 अप्रैल को 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. यह ट्रायल डीडीयू जंक्शन से धनबाद मंडल के प्रधानखंता स्टेशन तक होगा. इससे पहले 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सफल ट्रायल किया जा चुका है. इस ट्रायल की तैयारी पूरी हो चुकी है और ट्रायल के बाद रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार इसे लागू किया जाएगा. ट्रायल के दौरान संरक्षा और सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर भी ध्यान दिया गया है.

धनबाद रेल मंडल में विकास पर विशेष ध्यान

डीआरएम ने बताया कि धनबाद मंडल में रेल मिलिंग मशीन द्वारा पटरियों की मरम्मत, लेवल क्रॉसिंग बंद करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण का कार्य जारी है.गोमो में हाल ही में हुए अग्निकांड मामले पर भी उन्होंने जानकारी दी कि FSL (Forensic Science Laboratory) द्वारा जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यार्ड में बाहरी तत्व घुस आए थे जिन्होंने कुछ सामान जलता हुआ छोड़ दिया, जिसके कारण आग लगी. उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद रेल मंडल ने सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो न केवल माल ढुलाई को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे की संरचना को भी मजबूत बना रहे हैं. यह भी पढ़ें : विपक्ष">https://lagatar.in/amidst-the-uproar-of-the-opposition-amit-shah-said-on-the-waqf-bill-you-can-donate-your-property-not-government-land/">विपक्ष

के हंगामे के बीच अमित शाह ने वक्फ बिल पर कहा, आप अपनी संपत्ति का दान कर सकते हैं, सरकारी जमीन का नहीं…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp