Dhanbad : पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर ईसीआरकेयू के बैनर तले धनबाद रेल मंडल के रेल कर्मचारियों ने 21 मई को मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस यूनियन की धनबाद शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय से शुरू होकर पूरी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए वापस शाखा कार्यालय पहुंचा, जनसभा हुई. यूनियन के शाखा अध्यक्ष एनके खवास ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर यूनियन की सभी शाखाओं, मंडल, वर्कशॉप और जोनल स्तर पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग लेकर रेल कर्मचारी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.मशाल जुलूस में यूनियन के सोमेन दत्ता, एके दा, टीके साहू, एस मंजेश्वर राव, परमेश्वर कुमार, मंटू सिन्हा, एसके महतो, एसके खमारु, गुड्डू कुमार, एके दास, एमआई अंसारी, रोहित पाठक, आरपी केसरी, रवि रोशन, मोहमद जफ़र सिद्दीकी, विकास कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीएमएस को एल-20 की अध्यक्षता का दायित्व मिलना गौरव की बात- के लक्ष्मा रेड्डी