Dhanbad: धनबाद गोमो ट्रेन का संचालन आज पूरी तरह से महिला रेल कर्मियों के हवाले नजर आया. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चालक से लेकर टिकट चेकिंग, सुरक्षा आदि दृष्टिकोण से तैनात आरपीएफ बटालियन में भी महिला पुलिस मौजूद नजर आईं. वहीं ट्रेन में टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, जैसे कई अहम विभाग आज महिलाओं के कमान में दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम, साझा किए विचार
धनबाद गोमो पैसेंजर का संचालन महिलाओं के हाथ
महिला ड्राइवर के द्वारा धनबाद गोमो पैसेंजर (स्टाफ) को जानकी कुमारी चालक और अनुभा कुमारी उप ड्राइवर ने मिलकर इस ट्रेन को गोमो तक ले गईं. राधा जानकी जैसे कई आरपीएफ महिला पुलिस ट्रेन में अपने कार्य करते नजर आए. ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने बताया कि, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस अवसर पर हम आज ट्रेन चला रहे हैं. इस काम में काफी खुशी मिल रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए यह काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: चिरकुंडा वार्ड संख्या 21 स्थित घर में लगी आग, संपत्ति जलकर राख
मौके पर स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया
स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि ऐसे काम का उद्देश्य आत्मनिर्भर बन समाज को एक नई राह दिखाना है. मौके पर स्टेसन प्रबंधक ने बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. रेलवे रिजल्ट में कार्यरत सभी महिलाएं पर्व रूपी महिला दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रही है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ की महिला बटालियन भी रेलवे स्टेशनों की पूरी कमान आज अपने जिम्मे ले रखी है. जिसके लिए वे लोग ट्रेन परिचालन और स्टेशनों की सुरक्षा को मॉनिटरिंग कर रही हैं. और अपने सशक्त होने का लोगों को एहसास दिला रही हैं.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन