Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) रेलवे ने अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नया प्लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक बेकार पड़ी खाली जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे. इस काम के लिए रेलवे ऐसी जमीन का चयन करेगा, जहां निकट भविष्य में विकास कार्य या परिचालन संबंधी कोई काम नहीं होनेवाला है. नई योजना को धरातल पर उतारने के लिए रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पर्यावरण व प्रोजेक्ट) शैलेंद्र सिंह ने सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी कर दिया है. रेलवे की ओर से पौधरोपण अभियान की शुरुआत इसी मानसून से जाएगी. पौधरोपण के लिए फंड का इंतजाम संबंधित जोनल रेलवे को आंतरिक स्रोत से करना है. इसके लिए कारपोरेट घराने, एनजीओ वगैरह से मदद ली जाएगी. पौधरोपण श्रमदान के जरिये होगा. रेलवे का मानना है कि पौधरोपण से उसकी बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से बचाया जा सकेगा. पर्यावरण संरक्षण में भी काफी हद तक मदद मिल सकेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-mining-again-slows-down-many-people-feared-to-be-buried/">धनबाद:
अवैध खनन में फिर धंसी चाल, कई लोगों के दबने की आशंका [wpse_comments_template]
धनबादःरेलवे अपनी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए करेगा पौधरोपण

Leave a Comment