Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) रेलवे कर्मचारी पति-पत्नी की पोस्टिंग एक ही कार्य स्थल पर होने की संभावना बढ़ गई है. ऐसी इच्छा रखनेवाले कर्मियों के आवेदन पर तेजी से विचार होगा. रेल राज्य मंत्री के आदेश पर रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधक व रेल फैक्ट्री के अधिकारी को पत्र लिखा है. अधिकारियों से एक साल से लंबित ऐसे सभी आवेदनों का विवरण भी रेलवे बोर्ड ने मांगा है. रेल कर्मियों का कहना है कि पति-पत्नी का कार्यस्थल एक नहीं होने पर काम और परिवार दोनों प्रभावित होते हैं. पति-पत्नी को एक स्थान पर तैनात करने का आदेश दिया गया है. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया था. अगर पति-पत्नी रेलवे में काम करते हैं तो दोनों को एक स्थान पर तैनात कर दिया जाए. पति या पत्नी दोनों में से कोई एक रेलवे की सेवा में है या दोनों में कोई एक अन्य विभाग में काम करता हैं तो रेलवे में काम करने वाले पति या पत्नी को नजदीक वाले स्थान पर तैनात करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/businessmen-of-dhanbad-hope-for-130-crore-business-in-durga-puja/">धनबाद
के व्यवसायियों को दुर्गापूजा में 130 करोड़ के कारोबार की आशा [wpse_comments_template]
धनबाद : रेल कर्मी पति-पत्नी की एक ही जगह पर होगी पोस्टिंग
















































































Leave a Comment