Search

धनबाद : लाइन बॉक्स हटाने का रेल कर्मियों ने किया विरोध

Dhanbad : मेल एक्सप्रेस एवं मालवाहक ट्रेनों के परिचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गार्ड, लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट ने शुक्रवार 25 मार्च को धनबाद डीआरएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवं स्टेशन ट्रेन मैनेजर यानी कि गार्ड के पास रहने वाले लाइन बॉक्स जिसमें आपातकालीन समस्याओं से निपटने के लिए तमाम सुरक्षा उपकरण मौजूद रहते हैं, उसे हटाने के रेलवे बोर्ड के फरमान का विरोध किया. ट्रॉली बैग सिस्टम अपनाए जाने के फरमान को भी खारिज कर दिया. आंदोलन में शामिल रेल कर्मियों ने कहा कि आज 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की बात हो रही है, बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है तो ऐसे में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाना कहीं से उचित नहीं है. लाइन बॉक्स न सिर्फ रनिंग स्टाफ के लिए, बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बहुत कारगर सामग्री है और इसे रखने की परंपरा को खत्म करना रेलवे के हित में नहीं है. आने वाले वक्त में जोनल और ऑल इंडिया लेवल पर इसका विरोध किया जाएगा. इस दौरान ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के धनबाद रेल मंडल के मंडल सचिव राजेश कुमार ने कहा कि लाइन बॉक्स हटाने के विरोध सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार 25 मार्च को धरना दिया गया. रेलवे में खाली पदों को भरने,  कोरोना काल में रद्द की गई ट्रेनों को चालू करने सहित 16 मांगें हैं, जिसका समर्थन कई रेल यूनियनों ने भी किया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-government-failed-to-provide-employment-to-youth-chandrashekhar/">धनबाद

: युवाओं को रोजगार देने में हेमंत सरकार विफल- चंद्रशेखर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp