- गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल: यह ट्रेन धनबाद से खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, विशाखापट्टनम के रास्ते विजयवाड़ा चलेगी. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को सुबह 9 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपर 2.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03310 विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल विजयवाड़ा से 10 मई को रात 9 बजे खुलेगी और तीसरे दिन तड़के 3 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे.
- गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल: धनबाद से खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, भुवनेश्वर के रास्ते ब्रह्मपुर तक जाएगी. गाड़ी सं. 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को रात 8 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03314 ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ब्रह्मपुर से 10 मई को रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 8 बजे धनबाद पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल: बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद और नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी सं. 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को दोपहर 3.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03318 नागपुर -धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से 10 मई को रात 10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.
में हथियार के साथ नामांकन करने पहुंचा, तस्वीर वायरल, डीसी ने दिए जांच के आदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment