Search

धनबाद: रेलवे एसएमएस से देगा पार्सल लोडिंग एवं अनलोडिंग की जानकारी

Dhanbad : भारतीय रेलवे पार्सल की बुकिंग के बाद उनके लोकेशन की जानकारी रेल यात्रियों व ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा. धनबाद स्टेशन के पार्सल विभाग में बुक होने वाले पार्सल पर बार कोड लगाएगा. उसकी जानकारी कंप्यूटराइज्ड पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम पर फीड होगी. बुक करने वाले ग्राहक और रेल यात्री के मोबाइल नंबर को इस सिस्टम से लिंक किया जाएगा. रेलवे के पार्सल की बुकिंग स्टेशनों पर होती है. पार्सल घर से सामान ट्रेनों में लोड कर उसको गंतव्य तक भेजा जाता है. कई बार यात्रियों के पार्सल की लोडिंग नहीं हो पाती है. कुछ पार्सल उतरने की जगह आगे निकल जाते हैं. रेलवे के पास कई शिकायतें आ रही हैं, जिसमें पार्सल के गुम होने और गंतव्य तक न पहुंचने की शिकायतें सबसे अधिक आती हैं. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह जंक्शन, कोडरमा, डालटेनगंज पर पार्सल बुकिंग कंप्यूटराइज्ड पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से कराएगा. धनबाद स्टेशन में कंप्यूटराइज्ड पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इस दौरान सिस्टम से जुड़े पार्ट्स भी पहुंच चुके हैं. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय ने बताया कि इस सिस्टम पर पार्सल की लोडिंग एवं अनलोडिंग से संबंधित जानकारी ग्राहकों को एसएमएस से मिलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-disabled-people-are-not-getting-pension-for-five-months/">धनबाद

: पांच महीने से दिव्यांगों को नहीं मिल रही पेंश [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-disabled-people-are-not-getting-pension-for-five-months/">

                       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp