Search

धनबाद : झरिया में बारिश बनी परेशानी, घरों में घुसा नाले का पानी

निगम की लापरवाही से लोगों में नाराजगी Jharia : धनबाद कोयलांचल में दो दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के चलते झरिया के कई मोहल्लों में नाले का गंदा पानी घरों में घुस गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाले के पानी से घरों में गंदगी और बदबू फैल गई है. लोगों का आरोप है कि नगर निगम समय रहते नालियों की सफाई नहीं कराता है, जिससे हल्की या बिन मौसम बारिश में भी जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले ओवरफ्लो कर गए और गंदा पानी घरों में घुस गया. लोगों का आरोप है कि गली-मोहल्लों की नालियों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है. कई जगह तो नालियों पर ढक्कन तक नहीं है, जिससे हादसे का भी डर बना रहता है. अमलापाड़ा निवासी गुड्डू, यशोदा देवी व रूपा मित्रा ने कहा कि निगम हर साल बारिश से पहले सफाई का दावा करता है, लेकिन कोई भी काम धरातल पर नहीं दिखता है. अभी तो अप्रैल में ही यह हालत है, अगर मई-जून की तेज बारिश हुई तो हालात और बदतर हो जाएंगे. मुहल्लेवासियों ने नगर निगम प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई कराने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि आने वाले समय में गंदगी से महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/बारिश-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-clash-between-two-parties-in-jharia-bricks-and-stones-pelted-heavily-many-people-injured/">धनबाद

: झरिया में दो पक्षों के बीच झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर, कई लोग घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp