Gomoh : धनबाद रेल मंडल के गोमो-चंदपुरा सेक्शन में चैता गांव के पास चल रहे रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के काम को रैयतों ने शनिवार को रोक दिया. रैयतों के विरोध व हंगामा के चलते करीब छह घंटे तक परियोजना का काम बाधित रहा. स्थानीय रैयत डुमर चंद मंडल, रंजीत मंडल, कृष्णा मंडल, रमाकान्त मंडल, श्रीपद मंडल व आसू मंडल ने बताया कि जिस जमीन पर रेलवे का निर्माण कार्य कर रहा है, वह उनकी खतियानी जमीन है. जमीन को अंचल कार्यालय द्वारा ऑनलाइन नहीं किए जाने व पंजी 2 में सुधार नहीं होने के कारण रेलवे ने अब तक उन्हें मुआवजा का भुगतान नहीं किया है. रैयतों ने पिछले एक साल से तोपचांची अंचल कार्यालय से लेकर धनबाद अपर समाहर्ता तक को को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई, मामले का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग अपनी जमीन पर रेलवे को कम करने नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : गिट्टी लोड हाइवा पोल को तोड़ते हुए घर में घुसा, चालक-खलासी घायल
Leave a Reply