Search

धनबाद: बदले की भावना से हुई राज मिस्त्री की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

 आरोपी की पत्नी से था सुभान अंसारी का नाजायज संबंध

Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के डुमरिया टांड स्थित इकबाल मार्केट नामक लॉज में राज मिस्त्री की हत्या बदले की भावना से की गई थी. डीएसपी विधि व्यवस्था अरबिंद विन्हा ने प्रेस वार्ता में गुरुवार 27 जुलाई को कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी राजू गोस्वामी की पत्नी के साथ सुभान अंसारी के नाजायज संबंध की बात मालूम हुई है. बदले की भावना से उसकी हत्या कर दी गई. डीएसपी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के लिए लोहे की छेनी का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. अब तक के अनुसंधान में हत्या के पीछे का कारण जो प्रकाश में आया है, वह नाजायज संबंध का प्रतिशोध बताया गया है. गिरफ्तार आरोपी का पिछला आपराधिक इतिहास भी रहा है. 2017 में लॉ कॉलेज धनबाद के निर्माण के दौरान आरोपी ने राजमिस्त्री राजेंद्र यादव की हत्या कर दी थी. उक्त कांड में उसके घर की कुर्की हो चुकी है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. ज्ञातव्य है कि विगत 22 जुलाई की देर रात सुभान अंसारी नामक राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई थी. हत्या सूचना अगले दिन 23 जुलाई 2023 को स्थानीय लोगों ने थाना को दी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और उसी लॉज में रहने वाले राजू गोस्वामी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से हुई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp