Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिला कांग्रेस मुख्यालय हाउसिंग कॉलोनी में 28 अप्रैल गुरुवार को पी के रॉय कॉलेज कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया. राज रंजन सिंह को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, जबकि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी रोशन कुमार और रोहित कुमार को दी गई. महासचिव की जिम्मेदारी अमन प्रसाद, अजय मंडल, उत्कर्ष कुमार निभाएंगे. सचिव की जम्मेदारी अनुराग सिंह, अनुराग मंडल, सोहेल अली को दी गई तथा कॉलेज कमेटी के सदस्य के रूप में रोहन सिंह, अमन सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रियांशु कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई. नई कमेटी की घोषणा के बाद राज रंजन सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई पीके रॉय कॉलेज कमेटी ने प्राचार्य के नाम मांग पत्र सौंपा. कॉलेज कैंपस में शीतल पेय की व्यवस्था तथा शौचालयों को नियमित साफ सुथरा रखने, कैंप्स के अंदर पार्किंग की समुचित व्यवस्था, ऑनलाइन क्लास को नियमित करने की मांग की गई. मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला महासचिव रवि पासवान, जिला महासचिव सह पी के राय कॉलेज प्रभारी दानिश रजा ,जी एन कॉलेज के अध्यक्ष रोहित पाठक,रोहित तिवारी आदि एनएसयूआई के साथी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-it-is-the-responsibility-of-every-citizen-to-protect-the-future-of-children-nitasha-barla/">धनबाद
: बच्चों का भविष्य संवारना हर नागरिक की जिम्मेवारी : निताशा बारला [wpse_comments_template]
धनबाद: एनएसयूआई पीके रॉय कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष बने राज रंजन सिंह

Leave a Comment