Search

धनबाद: उपायुक्त के निर्देश पर तुरंत बना राजेश का राशन कार्ड

Dhanbad: उपायुक्त उमा शंकर सिंह के आदेश पर आज पांच मिनट में ही झरिया कोयरिबांध के राजेश कुमार गुप्ता का राशन कार्ड बन गया. बता दें कि राजेश गुप्ता दिल्ली में गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. चलने से लाचार होने के कारण वे घर वापस आ गये. यहां वे राशन कार्ड बनवाने के लिए समाहरणालय आये थे. वहां उपायुक्त ने वस्तुस्थिति जानने के बाद उनकी सहायता की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा कोषांग को बुलाकर अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद जल्द ही दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया. उपायुक्त के निर्देश का असर पूरे समाहरणालय में दिखा. इस दौरान विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने उक्त व्यक्ति के परिवार से मुलाकात कर तुरंत उनके राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कराया और 5 मिनट में राशन कार्ड बन गया. उपायुक्त के इस कार्य से राजेश की बड़ी समस्या चंद मिनटों में ही दूर हो गयी. देखें विडीयो- बताया जाता है पूर्व में भी कई बार उपायुक्त ऐसे जनहित कार्य कर चुके हैं. इसमें, जनता दरबार में आने वाले दिव्यांगजन, बुजुर्ग तथा किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए इनके निर्देश पर भूतल पर प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा चुका है. वे जनता दरबार में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या का त्वरित समाधान करते हैं. उनके निर्देश पर विकसित ई समाधान शिकायत निवारण प्रणाली से अब तक जिले के अनेक लोगों को लाभ हुआ है. इसे भी पढ़ें- बोले">https://lagatar.in/dinesh-trivedi-narendra-modi-my-old-friend-if-i-go-to-bjp-no-one-can-stop/26719/">बोले

दिनेश त्रिवेदी, नरेंद्र मोदी मेरे पुराने मित्र, अगर भाजपा में जाता हूं, तो कोई रोक नहीं सकता

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp