Sindri/Maithon/Nirsa : धनबाद जिले के प्रखंडों व कस्बाई इलाकों में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. सिंदरी,मैथन व निरसा में आयोजित समारोह में कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सिंदरी नगर कांग्रेस की ओर से इंटक कार्यालय सिंदरी में राजीव गांधी की पुण्यतिथि सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाकर भारत को अग्रणी देशों की श्रेणी में शामिल किया. मौके पर जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह, हरीश चंद्र दुबे, सोमनाथ दुबे, ओम प्रकाश, मनोहर श्रीवास्तव, राज बिहारी यादव, सत्यदेव सिंह, कमलेश तिवारी, शैलेश पंडित, आनंद कुमार, शशि भूषण आदि मौजूद थे.
चिरकुंडा में पुण्यतिथि पर किया गया नमन
चिरकुंडा क्षेत्र की तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता सुरेशचंद्र झा के आवासीय कार्यालय में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर गैरूल हसन, वकील बाउरी, मो. अमिरूल्लाह, शशि भूषणनाथ तिवारी, हरदेव मंडल, नागेन्द्र सिंह, मंतोष यादव, निशिकांत मिश्रा, महादेव मिश्रा, परमानंद सिंह, विनय सिंह, श्यामाकांत मिश्रा, भोला दास, बिरजू सिंह आदि उपस्थित थे.
निरसा में मनी 32वीं पुण्यतिथि
इधर, निरसा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव ने की. कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर अर्जुन भुइयां, सोहराब अली, श्रीराम चौहान, मुजाहिद शेख, नन्दन भुइयां, महिंद्र सहनी, छात्रवली भुइयां, मीथलेश कुमार, सनातन बाउरी आदि उपस्थित थे,
यह भी पढ़ें : धनबाद : लोस-विस चुनाव में जनता के सहयोग से एनडीए को धूल चटाएगा जदयू- खीरू महतो