Search

धनबाद: राम भरोसे बीबीएमकेयू, तीन दिन से प्रभारी कुलपति भी नहीं

Rammurti pathak  Dhanbad :  विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए तीसरे दिन भी प्रभारी कुलपति की घोषणा नहीं हुई. इस कारण राम भरोसे बीबीएमकेयू में कार्य हो रहा है. प्रभारी कुलपति तथा प्रतिकुलपति नहीं होने से बीबीएमकेयू में कामकाज लगभग ठप है. परीक्षा पर्षद की बैठक : कोरोना गाइडलाइन के कारण स्थगित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर होने वाली परीक्षा पर्षद की बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. पहले तो विवि के सभी अधिकारी राजभवन से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतज़ार करते रहे, बाद में दोपहर बाद बैठक स्थगित कर दी गई. शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश के बाद भी विवि व कॉलेजों में कक्षाएं शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. कार्यकाल पूरा हो रहा :  डीन मानविकी डॉ सीमा सिन्हा और डीन कॉमर्स डॉ बीएन सिन्हा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. विवि में गणित के डॉ आरके तिवारी, लॉ के डॉ विनोद कुमार सिंह, संस्कृत के डॉ एसपी चौबे, एजुकेशन के डॉ उपेन्द्र कुमार का कार्यकाल पूरा हो चुका है. स्थायी कुलपति के नहीं होने की वजह से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक भी नही हो पाई है. जिससे विवि के नए परिसर में मुख्य द्वार और चारदीवारी के निर्माण पर निर्णय भी अटका हुआ है. संशय  बरकरार : बीबीएमकेयू में कुलपति की नियुक्ति को लेकर संशय बना हुआ है, आखिर कब तक बीबीएमकेयू में कुलपति की नियुक्ति होगी. बता दें  कि प्रभारी कुलपति कमल जॉन लकड़ा सेवानिवृत्त हो चुके हैं. प्रभारी कुलपति 31 दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं है कि बीबीएमकेयू को प्रभारी कुलपति मिलेंगे या स्थाई कुलपति ? यह भी पढें : दस">https://lagatar.in/bokaro-two-day-strike-of-ten-central-unions-from-february-2">दस

केंद्रीय यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल 28 फरवरी से [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp