Search

धनबाद : लावारिस शवों का अंतिम संस्‍कार करने वाली राम-रहीम जोड़ी टूटी

Dhanbad :  धनबाद कोयलांचल में राम-रहीम की जोड़ी के रूप में पहचान रखने वाले अजय नारायण लाल व शोहराब खान की जोड़ी अब टूट चुकी है. यह जोड़ी पिछले 6 वर्षों में शहर में लावारिस हालत में मिले 167 शवों का को उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करा चुकी है. लेकिन अब दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाते. कोरोना काल में जहां, लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल होने से कतराते थे, धनबाद के इन दोनों दोस्‍तों ने अपने इंसानियत धर्म को पूरी ईमानदारी से निभाया था.

लावारिस शव मिलने पर थानेदार करते थे फोन

जिले के किसी भी कोने में यदि कोई लावारिस शव मिलता था,  संबंधि‍त थाने की पुलिस सोहराब और अजय  को फोन करती थी, ताकि धर्म की पहचान कर उनका अंतिम संस्कार हो सके. थानेदार स्‍वयं फोन कर इन्‍हें बुलाते थे और शव सौंप देते थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290488&action=edit">यह

भी पढ़ें : निरसा : कुमारधुबी की भाग्यलखी इन्कलाइन से बैट्री चोरी में दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp