Search

धनबाद : रमजान वॉरियर्स 9 विकेट से जीता

Dhanbad : रविवार को नया बाजार में एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रमजान वॉरियर्स की टीम ने 9 विकेट से जीत लिया. टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर दिलीप सिंह ने युवाओं से खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने का आह्वान किया. श्री सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर है. ऐसे में उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. श्री सिंह ने झारखंड सरकार से धनबाद में भी खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि जिले में एक भी बढ़िया और खेल की सभी सुविधाओं से लैश खेल मैदान नही है. मैन ऑफ द मैच : मैच में एनबी इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 15 ओवर में 121 रन बनाया. जवाबी पारी में रमज़ान वारियर ने 9 विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड वकार को दिया गया. जिन्होंने नाबाद 80 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द सीरीज जहांगीर आलम को दिया गया. बेस्ट बॉलर का खिताब प्रिंस सिन्हा को दिया गया. बेस्ट बेस्टमैन का खिताब रोशन सिंह को दिया गया. ये हुए शामिल : टूर्नामेंट में आजसू महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, नगर अध्यक्ष जीतू पासवान, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष इजराइल अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान, महानगर सचिव अमर पासवान, वार्ड 31 के वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, मराखन सिंह, आजसू एगारकुंडा प्रभारी संतोष कुशवाहा आदि मौजूद थे. एनपीएल मैच के आयोजक सरताज खान, नवाब, मुन्ना एवं कांग्रेस नेता तबरेज थे . यह भी पढें :">https://lagatar.in/bermo-satyam-club-winner-in-t20-cricket-tournament/">

टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सत्यम क्लब विजेता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp