Search

धनबाद : राजगंज के संत मैथ्यूज़ हाई स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता

Baghmara : बाघमारा (Baghmara) राजगंज स्थित संत मैथ्यूज़ हाई स्कूल में बच्चों ने शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता में दीप सज्जा एवं चित्रकला के एक से एक नमूने पेश किये. विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अबीर गुलाल के साथ अपनी कला प्रदर्शित करते हुए रंगोली बनाई और दीप सजावट के विविध स्वरूप प्रदर्शित किये. प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार दे, उपप्रचार्य जगदीश प्रसाद एवं शिक्षक  अनिरुद्ध तिवारी, दिलीप कुमार बाउरी, आनंद पांडे, अजय कुमार, अंजली रानी रीना चौरसिया आदि के सहयोग से हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नवम एवं दशम के छात्र दीपक, राजा, कुंदन, मनीष, पंकज, प्रदीप, द्वितीय, निशा, गायत्री, वैष्णवी तृषा, रानु आरसी, पलक, तृतीय स्थान पर ग्रुप B की सपना, रितु रानी, राधा, गुड़िया, सुष्मिता, मुस्कान अंजली, राखी रही. दीप सज्जा में प्रथम स्थान नीरज, द्वितीय चन्द्रदेव कुमार महतो एवं तृतीय स्थान अभिनव कुमार को मिला. चित्रकला में प्रथम ब्यूटी, द्वितीय आरव तथा तृतीय स्थान पर देवानन्द रहे. सभी बच्चों ने दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की शपथ ली. इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि यह रोशनी और स्वच्छता का पर्व है, जिसे धूमधाम से मनाएंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-honorarium-of-b-ed-teachers-of-bbmku-increased-by-rs-17-thousand/">धनबाद

: बीबीएमकेयू के बीएड शिक्षकों का मानदेय 17 हज़ार रुपए बढ़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp