Search

धनबाद : तीन दिन में हो जाएगा रंजीत हत्याकांड का खुलासा, एसएसपी का आश्वासन

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) ऊपरकुली, झरिया में दिनदहाड़े टायर व्यवसायी रंजीत कुमार साव की हत्या से धनबाद के व्यवसायियों में निराशा और दहशत है. व्यवसायी वर्ग हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहा है. सोमवार 2 मई को जिला चेंबर के सदस्यों ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात की. सदस्यों ने एसएसपी से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया कि रंजीत साव के बड़े भाई रंजन कुमार साव को लेकर ज़िला चेंबर की टीम धनबाद के एसएसपी से मिली. एसएसपी से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई. एसएसपी संजीव कुमार ने आश्वस्त किया है कि 2 से 3 दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. व्यापारियों ने एसएसपी को व्यापारियों से फोन पर धमकी देकर पैसा मांगने की भी शिकायत की. एसएसपी ने हफ्ते भर में फोन कॉल बंद होने का भरोसा दिलाया. मौके पर ज़िला चेंबर के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, झरिया चेंबर अध्यक्ष अमित कुमार साहू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-now-chirkunda-businessman-threatened-with-murder-pleaded-for-security/">धनबाद:

अब चिरकुंडा के व्यवसायी को हत्या की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp