धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग 20 नवंबर को जारी की गई. धनबाद ने देश में 33वां स्थान हासिल किया. स्वच्छता सर्वेक्षण के मानक के आधार पर रैंकिंग श्रेणी बांटी गई. स्वच्छता सर्वेक्षण 6000 अंकों का था. इसमें विभिन्न श्रेणियों में देशभर के 4320 शहरी निकाय शामिल हुए. केंद्रीय टीम अप्रैल और जून-जुलाई में सर्वे के लिए धनबाद आई थी. शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था से लेकर सामुदायिक और पब्लिक शौचालय की स्थिति तक का आकलन किया गया था. पब्लिक फीडबैक भी लिया गया था. फीडबैक की बात करें तो एक लाख 81 हजार पब्लिक फीडबैक लेकर धनबाद राज्य के सभी यूएलबी में श्रेष्ठ रहा. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने धनबाद की इस उपलब्धि पर संतोष जताया और उम्मीद जताई है कि आगे और भी बेहतर करेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अंडर-20 में रहने का प्रयास किया जाएगा. यह भी पढ़ें : लाइव">https://lagatar.in/the-effect-of-live-continuous-news/">लाइव
लगातार की खबर का हुआ असर [wpse_comments_template]
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में धनबाद 33वें स्थान पर

Leave a Comment