Search

धनबाद स्वच्छता फीडबैक में 6 पायदान पर

Dhanbad: `डस्टबीन लो, फीड बैक` दो अभियान नगर निगम की छवि को बेहतर बना रहा है, साथ ही पूरे देश में फीडबैक रैंकिग बढ़ा रहा है. 8 अप्रैल की देर शाम तक धनबाद की रैंकिंग 6वें  स्थान पर पहुंच गई. टॉप 5 से सिर्फ एक कदम पीछे. नगर प्रबंधक आनंद राज ने बताया कि फीडबैक में बढ़त हासिल करने के लिए जोर शोर के साथ प्रयास चल रहा है. इस कार्य में नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, सुपरवाइजर, एसएचजी ग्रुप की महिलाओं  को लगाया गया है. इसके साथ ही सभी नागरिकों से शहर को बेहतर रैंक दिलाने लिए फीडबैक देने की अपील की जा रही है. my gov app, 1969 तथा स्वच्छता एप्प पर फीड बैक दिया जा सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/feeling-sour-after-hearing-the-price-of-lemon-in-dhanbad/">धनबाद

में नीबू का दाम सुन मन हो जाए खट्टा   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp