Dhanbad : शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में धनबाद जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. डीसी आदित्य रंजन की निरंतर समीक्षा, मॉनिटरिंग व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का नतीजा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है. जुलाई में जहां शिक्षकों की औसत उपस्थिति केवल 50% थी, वहीं अगस्त में यह बढ़कर अब तक 85% तक पहुंच गई है. इस तरह महज एक महीने में 35% की प्रगति दर्ज की गई है. इसी आधार पर अगस्त में पूरे झारखंड में धनबाद जिला ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
इस उपलब्धि पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के शिक्षकों की मेहनत और लगन की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ने से निश्चित तौर पर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment