Katras : कतरास पचगढ़ी बाजार निवासी व खेतान टावर के मालिक प्रदीप खेतान और रेखा खेतान की पुत्री राशि खेतान ने सीए फाइनल ग्रुप-2 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसे 210 अंक प्राप्त हुए हैं. राशि की सफलता पर उसके परिवारजन काफी खुश हैं. राशि की बड़ी बहन प्रेरणा खेतान भी सीए में सफल रही है. राशि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. 10 वीं व 12 वीं डिनोबिली स्कूल सिजुआ तथा बीकॉम सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता से पूरी की. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-half-a-dozen-injured-in-clash-between-united-front-and-jsr-supporters/">धनबाद
: संयुक्त मोर्चा व जश्रसं समर्थकों की भिडंत में आधा दर्जन घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : कतरास की राशि खेतान ने सीए फाइनल की परीक्षा में पाई सफलता

Leave a Comment