Search

धनबाद: शुरू हो गई रथ यात्रा की तैयारी, माझेरपाड़ा में हुई बैठक

Dhanbad :  रथ यात्रा 20 जून को है, मगर शहर में जगह-जगह श्रद्धालु तैयारी में जुट गए हैं. पुराना बाजार स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट माझेरपाड़ा दुर्गा मंदिर में 28 मई को बैठक हुई. अध्यक्षता बापी बनर्जी ने की. बैठक कहा गया कि 4 जून को स्नान यात्रा, 20 जून को रथ यात्रा एवं 28 जून को उल्टी रथयात्रा है. आयोजक मंडली के सदस्य राणा चट्टराज ने बताया कि माझेरपाड़ा में रथ यात्रा पिछले साल ही शुरू हुई है, जो हर्षोल्लास व धूमधाम से आयोजित किया गया था. इस बार भी भव्य, शानदार और साज-सज्जा के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस बैठक में के.एस बनर्जी, जयदेव दास, राणा चट्टराज,अम्लेनंदू मुखर्जी ,टनी बनर्जी, बूढ़ो विश्वास, टूबाई बनर्जी, वापी विश्वास,जय दास, प्रसून दासगुप्ता, गजा चटर्जी, समीर सरकार, अमित गोस्वामी, पार्थो, पर्वत, प्रदीप बनर्जी, शुभाशीष गुहा, सलील घोष, सोमेश बनर्जी, घंटों दा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp